जलेश
Palamu ACB : भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पलामू प्रमंडलीय एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी सफलता हासिल की। एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नावा बाजार के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अंचल अधिकारी को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक अंचलाधिकारी ने एक व्यक्ति से जमीन के मोटेशन के बदले ₹30,000 राशि मांग रहा था। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की थी, जिसके बाद एक सटीक योजना के तहत टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। पैसे की बरामदगी के बाद शैलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है। एसीबी की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।