Israel- Iran war : ये कैसा सीजफायर? ईरान के हमले में 6 इजराइलियों की मौत, ट्रंप का दावा निकला झूठा

Bindash Bol

Israel- Iran war : दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अविश्वसनीयता, उनके बड़बोलेपन की एक और मिसाल देखने को मिली है. श्रेय लेने की भूख में ट्रंप ने देर रात ऐलान कर दिया कि उन्होंने इजरायल-ईरान जंग रुकवा दी है, लेकिन अब से कुछ देर पहले शुरू हुए हमलों से ये साबित हो गया है कि ट्रंप का दावा फिर झूठा साबित हुआ है. दरअसल, ईरान ने फिर से मिसाइल हमला किया है. इस हमले में 6 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है.

ईरान ने फिर से इजराइल पर हमलों की बौछार कर दी है. ईरान न सिर्फ इजराइल पर मिसाइलें दाग रहा है बल्कि खामेनेई के टारगेट में अमेरिका भी है. मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान की मिसाइलें बरस रही हैं. पहले कतर और उसके बाद इराक में अमेरिका के तीन ठिकानों पर हमले किए गए. इन हमलों से ईरान के इरादों का अंदाजा लग जाता है और ये भी साफ है कि मध्य पूर्व का ये तनाव महायुद्ध में तब्दील होने जा रहा है.

ईराना हमले के बाद इजराइल के कई शहरों में सायरन बज रहे हैं और लोग बंकरों में छिप रहे हैं. बीती रात ईरान ने कतर के अल उदीद एयर बेस पर मिसाइल हमला कर दिया. उसने एक साथ कई मिसाइलों को लॉन्च कर दीं, लेकिन अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया गया. फिलहाल यहां किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. दरअसल, अल उदीद एयर बेस मिडिल-ईस्ट में अमेरिकी सेंट्रल कमांड के एयर ऑपरेशन्स का मुख्यालय है.

प्रेसिडेंट ट्रंप के सीजफायर ऐलान के कुछ घंटों बाद, तेहरान ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर “कोई समझौता” नहीं हुआ है. हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि उन्हें इस युद्ध को जारी रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है, बशर्ते कि इज़राइल अपना आक्रमण बंद कर दे.
अराघची ने कहा कि ईरान ने बार-बार स्पष्ट किया है कि इज़राइल ने ईरान पर युद्ध शुरू किया है और अगर इज़राइली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ़ अपने अवैध आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले रोक दे, हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है.

Share This Article
Leave a Comment