- शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के लिए भरी आज उड़ान!
Axiom 4 Mission : शुभांशु भारत के दूसरे व्यक्ति हैं जो अंतरिक्ष में जा रहे हैं। उनसे पहले राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष गए थे। 41 साल बाद शुभांशु शुक्ला ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं और वे भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं। वे इस मिशन में पायलट की भूमिका निभा रहे हैं और 14 दिनों तक ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर रहकर मेथी, मूंग दाल जैसी फसलों को उगाने और माइक्रोग्रैविटी में वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। यह मिशन भारत के गगनयान प्रोग्राम के लिए भी अहम अनुभव देगा!
Axiom-4 मिशन अब तक कुल 7 बार टाला गया है। Ax-4 मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड का है—तीनों देशों के अंतरिक्ष यात्री इसमें शामिल हैं। मिशन में ISRO NASA, ESA, और भी सहयोगी हैं।