WI vs PAK, 2nd T20I: वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को दूसरे T20 में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद दोनों टीमों के बीच 3 T20I की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है. पाकिस्तान ने पहला T20 जीता था. लेकिन, अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से जीता है. पाकिस्तान की हार और वेस्टइंडीज को मिली जीत में दो खिलाड़ियों की भूमिका अहम रही. एक मैच हरवाने वाले शाहीन अफरीदी की और दूसरा नया रिकॉर्ड सेट करने वाले जेसन होल्डर की.सीरीज का अगला मुकाबला चार अगस्त को खेला जाएगा, जो कि अब निर्णायक मुकाबला हो गया है.
133 रन बनाने में कामयाब रही पाकिस्तान
लॉडरहिल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाने में कामयाब हुई थी. छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हसन नवाज सर्वोच्च स्कोरर रहे. जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन सलमान आगा ने 33 गेंद में 38, जबकि फखर जमां ने 19 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए.
होल्डर का कहर
वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी के दौरान होल्डर का जलवा रहा. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा गुडाकेश मोती ने दो, जबकि अकील होसेन, शमर जोसेफ और रोस्टन चेज ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.
दो विकेट से वेस्टइंडीज को मिली जीत
पाकिस्तान की तरफ से जीत के लिए मिले 136 रनों के लक्ष्य को कैरेबियन टीम ने आखिरी गेंद पर दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. मैच के दौरान छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गुडाकेश मोती ने 20 गेंदों में 28 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा कैप्टन शाई होप ने 21 एवं रोस्टन चेज और जेसन होल्डर ने क्रमशः 16-16 रनों की प्रमुख पारी खेली.
