Semicon India 2025: पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का किया उद्घाटन, जारी किया पहला मेड इन भारत चिप

Bindash Bol

Semicon India 2025 : पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन कर दिया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले मेड इन भारत को अनवील किया। प्रधानमंत्री ने इसका नाम विक्रम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Vikram 32-bit Pro चिप को शोकेश किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने Semicon India 2025 के उद्घाटन के बाद कहा कि भारत में अपनी मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिपसेट का कमर्शियल प्रोडक्शन इस साल से शुरू करेगा। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विवनी वैष्णव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

3 दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुनियाभर के देशों से कई डेलीगेट्स, लीडर्स और टेक कंपनियां व स्टार्टअप शामिल होंगे। साथ ही AI और अन्य टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा होगी।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के परीक्षण चिप्स भेंट किए। विक्रम 32-बिट प्रोसेसर पहला पूर्णतः “मेक-इन-इंडिया” 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जो प्रक्षेपण यानों की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में उपयोग के लिए उपयुक्त है। इस चिप को इसरो सेमी-कंडक्टर लैब द्वारा विकसित किया गया है।

सेमीकंडक्टर का मार्केट 1 ट्रिलियन डॉलर को भी पार कर जाएगा

Semicon India 2025 के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर का ग्लोबल मार्केट कुछ साल में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को भी पार कर जाएगा। इस 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट में भारत का अहम हिस्सा रहने वाला है।

Vikram चिप को ISRO के सेमीकंडक्टर लेबोरेट्री में डेवलप किया

बता दें कि Vikram चिप को ISRO के सेमीकंडक्टर लेबोरेट्री में डेवलप किया है। यह भारत का पहला फुली मेक इन इंडिया 32-Bit माइक्रो प्रोसेसर है। चिप किसी भी डिवाइस के लिए बहुत ही जरूरी पार्ट है, जैसे किसी इंसान के लिए ब्रेन।

तीन बार हो चुका है Semicon India कॉन्फ्रेंस

Semicon India कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 2022 में हुई थी और आज चौथे कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई है। सबसे पहले साल 2022 में बेंगलुरु में हुआ था। इसके बाद साल 2023 में गांधीनगर संपन्न हुआ था। 2024 में नोएडा में ये इसका आयोजन किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment