Data Centre : गूगल का भारत मिशन : भारत में बड़ा निवेश

Bindash Bol

आंध्र प्रदेश में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर!

गूगल (Google) ने भारत में अपने सबसे बड़े निवेश की घोषणा की है। कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लगभग 10 अरब डॉलर (करीब 88,730 करोड़ रुपये) का निवेश करके एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर क्लस्टर स्थापित करने जा रही है। यह परियोजना न केवल भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगी बल्कि आंध्र प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय तकनीकी मानचित्र पर एक नई पहचान देगी। इसके साथ 1.88 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार भी मिलेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह क्लस्टर तीन अलग-अलग कैम्पस में बनेगा, जिनमें आदाविवरम और तरलुवाड़ा (विशाखापट्टनम जिला) और रामबिल्ली (अनकापल्ली जिला) शामिल होंगे। गूगल का यह मेगा डेटा हब जुलाई 2028 तक पूरी तरह से संचालन में आने की उम्मीद है।

10 बिलियन डॉलर का मेगा प्रोजेक्ट

गूगल का यह निवेश सिर्फ डेटा सेंटर तक सीमित नहीं रहेगा। इस प्रोजेक्ट में तीन हाई-कैपेसिटी सबमरीन केबल्स, केबल लैंडिंग स्टेशन, मेट्रो फाइबर नेटवर्क, और अत्याधुनिक टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण किया जाएगा।

यह योजना आंध्र प्रदेश को “डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर हब” बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और गूगल के बीच दिसंबर 2024 में एमओयू (MoU) साइन हुआ था, जिसके बाद राज्य सरकार ने आईटी और कॉपीराइट एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की, ताकि “डेटा सिटी” डेवलपमेंट को गति दी जा सके।

सरकार की मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद

राज्य की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड, जिसकी अगुवाई खुद सीएम नायडू कर रहे हैं, जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। वहीं, गूगल के टॉप लीडरशिप और आंध्र प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश की 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में बैठक प्रस्तावित है, जिसमें इस प्रोजेक्ट पर अंतिम रूप से चर्चा की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment