akash deep : इंग्लैंड दौरे पर युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा और कम अनुभवी टीम इंडिया हर मैच और हर पारी के साथ कुछ न कुछ रिकॉर्ड कायम कर रही है। लीड्स टेस्ट में जहां 5 बल्लेबाजों ने शतक जमाकर इतिहास रचा था। वहीं एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाकर रिकॉर्ड बुक को बदल दिया था। लीड्स में जहां जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर कीर्तिमान गढ़े थे। वहीं एजबेस्टन में ये काम मोहम्मद सिराज ने किया है और इसमें उन्हें साथ मिला है आकाश दीप का। टीम इंडिया के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने एजबेस्टन में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 407 रन पर निपटा दिया। इसमें मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर सबसे बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्हें आकाश दीप का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने 42 साल पुराना कमाल दोहरा दिया।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बिलॉन्ग करने वाले आकाशदीप ने आखिरकार 158 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया है।
20 ओवर… 2 मेडन… 88 रन… और 4 विकेट। मोहम्मद सिराज के 6 विकेट के बाद आकाशदीप ने भी अंग्रेजों के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारत को 180 रन की लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आकाशदीप ने बेन डकेट और ओली पोप को बैक टू बैक गेंद पर बिना खाता खोले चलता किया। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 368 गेंद पर 303 रन जोड़े। इस साझेदारी को भी 158 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को बोल्ड मारकर आकाशदीप ने तोड़ा। अच्छी बल्लेबाजी करने वाले क्रिस वोक्स को भी आकाशदीप ने 5 रन के ही निजी स्कोर पर चलता कर दिया।