Annamalai : तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामला तूल पकड़ रहा है. राज्य में बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई इस मामले को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. राज्य की डीएमके सरकार पर वो तीखे हमले बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को ऐलान किया कि शुक्रवार को वो अपने घर के सामने प्रदर्शन करेंगे, जहां वो खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, वो जूते नहीं पहनेंगे.
अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर प्रदर्शन का ऐलान करने वाले तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, कल से मैं 48 दिनों तक उपवास रखूंगा और छह भुजाओं वाले मुरुगन से अपील करूंगा. कल पार्टी के हर सदस्य के घर के सामने प्रदर्शन होगा. कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, चप्पल नहीं पहनूंगा.
जानें क्या घटी थी घटना
23 दिसंबर को, चेन्नई के गिंडी में अन्ना विश्वविद्यालय परिसर के अंदर द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. पुलिस ने ज्ञानसेकरन नाम के एक शख्स को कोट्टूरपुरम से गिरफ्तार किया है, जिसने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया था. शुरुआती जांच में पता चला कि ज्ञानसेकरन डीएमके के कार्यकारी थे और उनके खिलाफ कई मामले थे.