Asrani Death: नहीं रहे ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’… मशहूर एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

Bindash Bol

Asrani Death: पूरे देश में आज दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जाने माने एक्टर असरानी (Asra) का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में असरानी का निधन हुआ है। बताया गया है कि असरानी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले 5 दिनों से वो अस्पताल में थे। बताया गया है कि, वो फेंफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में थे। जिसके बाद उनका निधन हुआ है। बताया गया है कि शाम 4 बजे करीब उनका निधन हुआ है।

बताया जा रहा है कि असरानी के फेफड़ों में समस्या थी और इसी वजह से वह पिछले चार दिन से आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की पुष्टि मैनेजर बाबू भाई ने की। मैनेजर ने बताया कि असरानी को चार दिन पहले अस्तपाल में भर्ती करवाया गया था। दिवाली वाले दिन शाम को ही उनका सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जयपुर में जन्में असरानी का मुंबई तक का सफर

असरानी का जन्म जयपुर, राजस्थान में हुआ था। बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था और यही जुनून उन्हें मुंबई ले आया। उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की शिक्षा ली। इसके बाद उन्होंने 1960 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और जल्द ही अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। असरानी ने कॉमेडी, ट्रैजेडी और कैरेक्टर रोल – हर किरदार में जान डाल दी। उनका सफर संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और धीरे-धीरे बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद कॉमेडियन बन गए।

कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते थे असरानी

एक्टर को आज भी दर्शक शोले’ फिल्म में जेलर के आइकॉनिक किरदार के लिए याद करते हैं। उनकी टाइमिंग, बातचीत का तरीका और चेहरे के हावभाव ने मशहूर एक्टर बनाया। उन्होंने चुपके चुपके, अभिमान, गोलमाल, राजा बाबू, दिल है कि मानता नहीं, भूल भुलैया जैसी कई सूपरहिट फिल्में दीं। असरानी सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहे; उन्होंने गंभीर और भावनात्मक भूमिकाएं भी निभाईं, जो उनके बहुमुखी टैलेंट को दर्शाती हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment