Astronaut Shubhanshu Shukla : भारत लौटा वतन का सितारा और 140 करोड़ देशवासियों का गौरव, अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला का दिल्ली में भव्य स्वागत

Bindash Bol
  • केंद्रीय मंत्री से लेकर दिल्ली CM तक पहुंचीं एयरपोर्ट… भारत में ऐसे हुआ अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला का स्वागत

Astronaut Shubhanshu Shukla : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की अपनी यात्रा के बाद रविवार भारत लौट आए हैं. शुभांशु एक साल से भी ज्यादा के लंबे समय से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 के लिए यूएस में ट्रेनिंग ले रहे थे. वतन वापसी पर शुभांशु का जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके अलावा इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन भी शुभांशु का स्वागत करने पहुंचे थे.

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद 15 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे धरती पर वापस लौटे थे. पिछले एक महीने से भी ज्यादा से वे अमेरिका में ही मौजूद थे. आज वे अपने वतन वापस लौट आए हैं. इस दौरान शुभांशु के साथ उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने किया स्वागत

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत को पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया है. इस बात का जिक्र लाल किले की प्राचीर से खुद पीएम मोदी भी कर चुके हैं. यही कारण है कि शुभांशु की वतन वापसी पर उनके स्वागत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह खुद अगवानी करने पहुंचे. यहां जैसे ही शुभांशु एयरपोर्ट से बाहर निकले ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. वहां मौजूद लोगों ने जमकर भारत माता और वंदे मातरम जैसे नारे लगाए.

पीएम मोदी से हो सकती है शुंभाशु की मुलाकात

शुंभाशु शुक्ला की वतन वापसी के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब शुभांशु अंतरिक्ष में मौजूद थे तब भी पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की थी और जल्द मुलाकात का जिक्र किया था.

केंद्रीय मंत्री ने जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी थे, जो भारत के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक थे. वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन #ISS के मिशन के लिए भारत के नामित बैकअप थे.

ISS में बिताए 18 दिन

शुंभाशु शुक्ला ने अपने चार एस्ट्रोनॉट ने साथ 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट से ISS के लिए उड़ान भरी थी. पृथ्वी से 28 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने 18 दिनों तक समय बिताया था. इस दौरान उन्होंने कई प्रयोग भी किए थे. इस स्पेस मिशन में 4 देशों के 4 एस्ट्रोनॉट शामिल हैं. ये देश हैं भारत, अमेरिका, पोलैंड, हंगरी जिनके एस्ट्रोनॉट मिशन में शामिल हैं. 18 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद शुभांशु 15 जुलाई को वापस धरती पर आ गए थे. तो वहीं ठीक 1 महीने बार आज वे अपने वतन वापस आ चुके हैं.

पृथ्वी पर लौटने के बाद, शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम को मेडिकल चेकअप और पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के कारण शरीर पर माइक्रोग्रैविटी का असर पड़ता है, जिससे उबरने के लिए कुछ दिन का समय लगता है, इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

Share This Article
Leave a Comment