Australia Beat India : अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एक कड़ा सबक मिला है. टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बैटिंग ऑर्डर में अजीबोगरीब बदलाव करने वाली टीम इंडिया को इसकी सजा मिली और वो पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई. इसका ऐसा हश्र किया जॉश हेजलवुड ने, जिन्होंने एक ही स्पैल में भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ पारी की मदद से इस लक्ष्य को 40 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार 31 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में बैटिंग के दो अलग-अलग नजारे दिखे. एक ही पिच पर जहां भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने विकेट गंवाते रहे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने पावरप्ले के अंदर ही ताबड़तोड़ रन बटोरते हुए भारतीय टीम की हार की कहानी लिख दी. मगर इसमें बड़ा अंतर बने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड, जो भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे.
हेजलवुड ने किया ध्वस्त, अभिषेक डटे
पहले बैटिंग कर रही भारतीय टीम ने 8वें ओवर में सिर्फ 49 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हेजलवुड (3/13) ने लगातार 4 ओवर का स्पैल किया और उसमें सिर्फ 13 रन खर्चते हुए 3 विकेट झटक लिए, जिसमें शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल थे. मगर दूसरी ओर से अभिषेक शर्मा (68 रन, 37 गेंद) आसानी से बाउंड्री बटोर रहे थे और ऐसी स्थिति में उन्हें हर्षित राणा (35) का साथ मिला. दोनों ने 56 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से टीम इंडिया 100 रन पार करने में सफल रही. हालांकि, लोअर ऑर्डर भी ज्यादा कुछ मदद नहीं कर सका और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई.
मार्श-हेड की तूफानी बैटिंग ने किया खेल खत्म
इसके उलट ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने 5वें ओवर में ही टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया. ट्रेविड हेड (28) को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया तो इसके बाद मार्श (46) ने हमला बोला और कुलदीप यादव के पहले ही ओवर में 20 रन कूट दिए. हालांकि, इसी ओवर में वो आउट भी हुए लेकिन उस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया की जीत तय हो गई थी. इसके बाद हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी जीत के बेहद करीब आकर लड़खड़ाती हुई दिखी, जिसमें लक्ष्य से 2 रन पहले जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 विकेट हासिल किए लेकिन तब तक टीम इंडिया के लिए देर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
17 साल बाद टीम इंडिया की हार
मेलबर्न के मैदान पर भारत की टी20 क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरी जीत है. खास बात ये है कि यहां भारत की पिछली हार 17 साल पहले 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आई थी. उसके बाद भारतीय टीम ने यहां लगातार जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ एक मैच बेनतीजा रहा था. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिसके चलते अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे.
