Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बढ़े अत्याचार के बीच अब राजनीतिक दलों ने बॉयकाट इंडिया का नारा बुलंद करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव ने अपनी पत्नी का भारतीय साड़ी जलाने के साथ ऐलान किया कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का बायकाट किया जाएगा। बांग्लादेश, भारत से आने वाली किसी भी सामान का बहिष्कार करेगा।
हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फाड़कर इंडिया ने किया हमारा अपमान
बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने ढाका में प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए कहा कि भारत के त्रिपुरा में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में तोड़फोड़ कर हमारे झंड़े को जलाया गया। हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ना हमारा अपमान है। रिजवी ने अपील किया कि कोई भी बांग्लादेशी भारतीय सामानों को न खरीदे। उन्होंने अपनी पत्नी की भारत की साड़ी को सार्वजनिक मंच पर जलाया और लोगों से भारतीय सामनों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि हमारा देश आत्मनिर्भर है। हम भारत के किसी भी सामान को नहीं खरीदेंगे। एक वक्त का खाना खा लेंगे लेकिन भारतीय सामान नहीं लेंगे। रिजवी ने कहा कि भारतीय साबुन, टूथपेस्ट से लगायत हम भारत से आने वाला मिर्च और पपीता भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम मिर्च और पपीता खुद उगा लेंगे।
सात लोग दूतावास में तोड़फोड़ के लिए अरेस्ट
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने अगरतला स्थित बांग्लादेश हाईकमिशन में घुसकर तोड़फोड़ की थी। हालांकि, इस घटना पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने खेद जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हमले के बाद लापरवाही के आरोप में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पड़ोसी देश के मिशन ऑफिस में हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। मंगलवार को सात लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है।