Bareilly Violence : बरेली हिंसा मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार…10 लोगों पर FIR

Bindash Bol

Bareilly Violence : बरेली में जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़काने के आरोपी मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है। तौकीर रजा के साथ 7 और लोगों को जेल भेजा गया है। मामले में 24 लोगों के खिलाफ नामजद और 2000 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हिंसा के मामले में 30 उपद्रवियों से पूछताछ भी की जा रही है। कुछ ही देर में मामले पर बरेली के डीएम और एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

मौलाना तौकीर राज को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद विवाद पर हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा को भड़काने के आरोप में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है। तौकीर रजा को शुक्रवार शाम को ही हिरासत में ले लिया गया था, जिसके बाद शनिवार को गिरफ्तारी की गई।

पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई- तौकीर रजा

बरेली हिंसा के बाद हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा ने अपना एक वीडियो जारी किया है। तौकीर रजा ने वीडियो में पत्थरबाजों को मुबारकबाद दी है। तौकीर रजा ने कहा कि यूपी सरकार मुसलमानों की मुखालफत पर आमादा है। वीडियो में तौकीर रजा ने कहा कि पुलिस ने मुसलमानों पर जानबूझकर लाठियां चलाई हैं।

दंगा करने से पहले दंगाई 100 बार सोचेंगे- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार आई लव मोहम्मद विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शुक्रवार को बरेली में एक मौलाना भूल गया कि प्रदेश के अंदर किसकी सरकार है। दंगाइयों को इस तरह से सबक सिखाया गया है कि अब वे दंगे करने से पहले 100 बार सोचेंगे। मौलाना को लगा होगा कि वो जब चाहे सिस्टम को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया है कि ना नाकाबंदी होगी और ना ही कर्फ्यू लगेगा।

लखनऊ में लगे आई लव बुलडोजर के होर्डिंग
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आई लव मोहम्मद को लेकर मचे हंगामे के बीच लखनऊ में आई लव बुलडोजर लिखे होर्डिंग लगाए गए हैं। बीजेपी के नेता अमित त्रिपाठी ने लखनऊ में ये होर्डिंग लगवाए हैं। होर्डिंग पर ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी’ और ‘आई लव बुलडोजर’ लिखा हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment