BCCI New Secretary: जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही BCCI का बड़ा फैसला, अचानक इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया सचिव

Bindash Bol

BCCI New Secretary: जय शाह के ICC प्रेसीडेंट बनने के बाद BCCI का सेक्रेटरी का पद खाली हो गया था। अब इस पद को लेकर बड़ी खबर आई है। BCCI के नए सेक्रेटरी का खुलासा हो गया है। BCCI प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के रूप में देवजीत सैकिया को नियुक्त किया है। देवजीत सैकिया जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला है। असम के रहने वाले सैकिया एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वे वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं।

रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक सैकिया को कार्यवाहक सचिव के रूप में नियुक्त करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया। ऐसा माना जा रहा है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे, उसके बाद इस पद को स्थायी रूप से भर दिया जाएगा। सैकिया को लिखे पत्र में, जो पीटीआई के पास है, बिन्नी ने बीसीसीआई संविधान के खंड 7(1)(डी) का हवाला देते हुए सचिवीय शक्तियां असम के अधिकारी को सौंपने की बात कही, जो राज्य के महाधिवक्ता भी हैं।

जय शाह के ICC में जाने से खाली था पद
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान सचिव जय शाह ने 1 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। 36 साल के शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव पर नियुक्त थे। शाह ने ICC में न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे। शाह से पहले दिवंगत जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारतीय रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment