beating retreat ceremony : न दोस्ती के दरवाजे खुलेंगे, न हाथ मिलेंगे, आज से फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

Bindash Bol

beating retreat ceremony : भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद सीमा पर तनाव कम हो गया है। इसी बीच फैसला लिया गया है कि 21 मई से पंजाब के अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और सादकी सीमा चौकियों पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू होगी। बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर के पास पंजाब के तीन स्थानों पर सार्वजनिक रूप से झंडा उतारने की रस्म बुधवार से शुरू होगी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दो हफ्ते तक नहीं हुई। अब हालात में सुधार के बाद, बीएसएफ ने कुछ बदलावों के साथ इस समारोह को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सेरेमनी का नया समय शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक है।

अधिकारियों के मुताबिक़ समारोह की कुछ रस्मों में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब बीएसएफ के जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारने की रस्म के दौरान द्वार नहीं खोले जाएंगे, जैसा कि पहले होता था।

अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रोजाना होती है। यह समारोह बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों द्वारा साझा रूप से आयोजित किया जाता है। इसे देखने के लिए देश और विदेश से लोग आते हैं।

Share This Article
Leave a Comment