Bharat gaurav train : सिर्फ 22000 में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Bindash Bol

Bharat gaurav train : रेल मंत्रालय की ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के द्वारा शुरू किया गया है. यह ट्रेन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को भागलपुर से रवाना होगी. इसके बाद जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चंपा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन होते हुए अपने 11 रात और 12 दिनों के सफर को पूरा करेगी. पूरे सफर के दौरान दक्षिण भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराएगी.

यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, के अलावा मदुरई कन्याकुमारी जैसे प्रसिद्ध दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाएगी.

कितना देना होगा किराया?
इस स्पेशल भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में सफर करने के लिए इकोनामिक क्लास ( स्लीपर कैटेगरी) के लिए प्रति व्यक्ति 22,760 जबकि स्टैंडर्ड क्लास (थर्ड एसी) में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति को 39,990 रुपया लगेंगे. 11 रात और 12 दिन के सफर में यात्रियों के ट्रैवल करने के दरमियान उनके रहने खाने सहित उनके सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों के दर्शन करने तक की सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

ये सुविधाएं मिलेंगी

आईआरसीटीसी इस यात्रा को सर्वसमावेशी पैकेज के रूप में पेश कर रहा है. जिसमें विशेष एलएचबी रेक वाली आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, वातानुकूलित बसों से स्थानीय भ्रमण, होटल में आवास, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. सभी सेवाओं के दौरान कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. यह यात्रा 27 जुलाई को शुरू होगी और 7 अगस्त 2025 को समाप्त होगी.

यहां से करें बुकिंग

दक्षिण भारत में स्थित ज्योतिर्लिंग और अन्य धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में बुकिंग के लिए यात्रीगण IRCTC के कोलकाता कार्यालय (पता: 41, शेक्सपियर सरणी, डकबैंक हाउस, 5वीं मंजिल, कोलकाता-700017), IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से करा सकते हैं.

Share This Article
Leave a Comment