BHU Campus Violence : BHU में बवाल! पथराव-मारपीट, लाठीचार्ज; क्या है विवाद?

Bindash Bol

प्रमोद पांडे

BHU Campus Violence : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कैंपस में मंगलवार देर रात तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. मामूली सी बात पर शुरू हुए विवाद के बाद छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड की बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. जिसके बाद कैंपस में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की, जबकि छात्रों ने घंटों तक पथराव किया. फिलहाल, कैंपस में शांति है, लेकिन एहतियातन के तौर पर कई थानों की पुलिस और पीएसी जवानों को तैनात किया गया है.

दरअसल, मामला छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच बहस से शुरू हुआ था. कैंपस में एक गाड़ी वाले ने राजाराम हॉस्टल में रहने वाले छात्र को टक्कर मार दी थी. उस छात्र के समर्थन में बिड़ला हॉस्टल के छात्र और कुछ अन्य छात्र विरोध करने लगे. छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड में जाकर एप्लीकेशन देने और अपनी बात रखने की कोशिश की, तभी दोनों तरफ से हुई बहसबाजी से स्थिति बिगड़ गई.

BHU में बवाल

इस बीच देखते ही देखते तोड़फोड़ और पथराव शुरू हो गया. बिड़ला चौराहे से लेकर एलडी गेस्ट हाउस तक छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथों में रॉड-डंडे लिए छात्रों ने जमकर पथराव किया. इतना ही नहीं, छात्रों ने एलडी चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों के रखी कुर्सियों भी तोड़ दी. सड़क किनारे पार्क हुए कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी भी सामने आ रही है. पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं.

‘तहरीर मिलने के बाद होगी कार्रवाई’

स्थिति जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड से नहीं संभली तो बीएचयू प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. कैंपस में दस चौकी और पांच थानों के साथ-साथ पीएसी बुलाई गई. एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में पूरे कैंपस में पुलिस ने गश्त किया. फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में अभी बीएचयू की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article
Leave a Comment