Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया बड़ा तोहफा, 50 हजार से अधिक शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

Bindash Bol

Bihar : बिहार में नीतीश सरकार ने चयनित शिक्षकों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दूसरी भाषा में कहें तो शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में BPSC TRE 3 के तहत आज चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ मौजूद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी नव चयनित टीचर्स को नियुक्ति बांटे। कुल 51389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। गांधी मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई और भी लोग मौजूद रहे।

बता दें कि इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा था। वहीं, बाकी सभी शिक्षकों को संबंधित जिलों से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था।

Share This Article
Leave a Comment