Bihar Board 12th Result 2025 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नतीजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किए गए. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 86.5% फीसदी छात्र सफल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में किया गया था. इंटर में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. उन्हें निराश होने के आवश्यकता नहीं है. बीएसईबी उन्हें पास होने का एक और मौका देगा. ऐसे सभी छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करेगा. कुछ दिनों के बाद कंपार्टमेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें 12वीं का रिजल्ट
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
परीक्षा में सफल छात्र कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. वह कंपार्टमें परीक्षा में शामिल होंगे. बिहार बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी करेगा.