Bihar Election : लालू की बेटी रोहिणी के रडार पर संजय यादव और रमीज नेमत खान

Bindash Bol

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद परिवार में कलह बढ़ गई है. परिवार में ‘महाभारत’ छिड़ गई है, जिसमें संजय के बाद रमीज नेमत खान का नाम सामने आया है. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने संजय और रमीज के कहने पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी का बुरा हाल हुआ है. महज 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है. पूरे महागठबंधन को 35 सीटें मिली हैं. तेजस्वी यादव के सभी दावे और बड़े-बड़े दावे धरे के धरे रह गए हैं. पार्टी की बुरी हार के बाद अब परिवार में महाभारत शुरू हो गई है. इस पूरी सियासी महाभारत के केंद्र बड़ा किरदार संजय हैं, ये वही संजय हैं, जिन्हें तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप जयचंद की संज्ञा दे रहे हैं. इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वो है रमीज नेमत खान का. इन दोनों का जिक्र करते हुए तेजस्वी की बहन रोहिणी ने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं रमीज नेमत खान.

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रहा हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था. मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.

कौन हैं तेजस्वी यादव के रणनीतिकार संजय यादव?

संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और जब वे जब बात करते हैं, तो उनकी भाषा में हरियाणवी की झलक दिखती है. कंप्यूटर साइंस में M.Sc और MBA की डिग्री हासिल करने वाले संजय यादव को डेटा एनालिसिस और मैनेजमेंट की अच्छी जानकारी हैं.

संजय यादव पहले एक निजी कंपनी में काम करते थे. ऐसा कहा जाता है कि साल 2012 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से कराई थी. राजनीति और क्रिकेट में दोनों की रुचि है और इस वजह से वे करीब आए.

चारा घोटाले में लालू के अदालती मामले और उनकी गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर साल 2013 में तेजस्वी यादव ने राजनीति में एंट्री का फैसला किया और उन्होंने संजय यादव को बिहार आमंत्रित किया, जिसे संजय ने स्वीकार कर लिया और उन्हें सलाह देनी शुरू की. इस बीच तेजस्वी यादव ने उन्हें ‘फुल-टाइम’ पार्टी से जुड़ने के प्रस्ताव दिया और साल 2024 से संजय यादव आरजेडी के राज्यसभा सांसद हैं.

बलरामपुर जिले का रहने वाले हैं रमीज

रमीज नेमत खान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाले हैं. साल 2016 में रमीज आरजेडी से जुड़े थे. पहले डिप्टी सीएम ऑफिस में बैकडोर का काम देखते थे. उसके बाद रमीज तेजस्वी के दफ्तर से जुड़ गए. रमीज तेजस्वी के डेली रूटीन और कैंपेनिंग का काम देखते हैं.

संजय यादव की तरह ही रमीज तेजस्वी के क्रिकेट जमाने के दोस्त हैं. रमीज का जन्म 1986 में हुआ. डीपीएस मथुरा रोड से 10वीं की पढाई की है. नेमत ने जामिया से एमबीए की डिग्री ली है. नेमत ने पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं. झारखंड की टीम की तरफ से मैच खेला है. रमीज दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं.

Share This Article
Leave a Comment