Bihar Election 2025 : ये कैसा महागठबंधन?

Sushmita Mukherjee
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से भले ही यह दावा किया जा रहा है कि सब कुछ सही है और सारे दल एकजुट होकर के चुनाव लड़ेंगे लेकिन एक दो नहीं बल्कि कई ऐसी सीटें हैं जहां पर महागठबंधन के घटक दल आपस में ही एक दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. राज्य में एक दो नहीं बल्कि कई ऐसी सीटें हैं, जहां पर कांग्रेस, राजद और वाम दलों के उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं.

राज्य की वैशाली सीट पर पर राजद और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एक दूसरे के सामने खड़े हैं. यहां आरजेडी के अजय कुशवाहा और कांग्रेस के संजीव कुमार दोनों ही खड़े हैं. इसी प्रकार तारापुर सीट पर आरजेडी के अरुण शाह और वीआईपी के Vs सकलदेव बिंद चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. वहीं बछवाड़ा सीट पर एक तरफ जहां सीपीआई के अवधेश राय हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के गरीब दास भी चुनावी मैदान में हैं.

गौरा बौराम सीट पर भी फंसा था पेंच
इसी प्रकार गौरा बौराम सीट पर राजद ने अफजल अली उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दोपहर में जानकारी मिली की उनका पर्चा अवैध करार दे दिया. इसके बाद आनन-फानन में वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को मैदान में उतारा गया. संतोष सहनी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इस सीट से पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के चुनावी मैदान में उतरने की खबर थी. हालांकि बाद में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और अपने भाई को चुनावी मैदान में उतार दिया.

लालगंज में राजद से शिवानी शुक्ला जबकि कांग्रेस से आदित्य राजा
वहीं लालगंज सीट पर राजद से शिवानी शुक्ला है जबकि कांग्रेस से आदित्य राजा भी है. इसी पर कहलगांव सीट पर राजद ने जहां झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश यादव को उतारा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को टिकट दिया है.

राजापाकड़ सुरक्षित सीट पर जहां सीपीआई के मोहित पासवान मैदान में है. वहीं कांग्रेस की प्रतिमा दास भी नामांकन कर चुकी हैं. रोसड़ा सीट पर एक तरफ जहां सीपीआई के लक्ष्मण पासवान हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व आईपीएस बीके रवि कांग्रेस की टिकट चुनावी मैदान में हैं.

Share This Article
Leave a Comment