Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव2025 के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए आज शाम प्रचार का शोर थम गया है. 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी. पहले फेज में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. 14 नवंबर को सभी 243 सीटों के नतीजे घोषित होंगे.
कितने मतदाता करेंगे मतदान?
दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. एक करोड़ 95 लाख 444041 पुरुष मतदाता और एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
122 में 21 रिजर्व सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 प्रमंडल के 18 जिले के 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. अब दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों में 11 नवंबर को मतदान होगा. इसमें 101 सामान्य सीटें हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.
इन सीटों पर अधिक उम्मीदवार?
चुनाव आयोग के अनुसार कुल 1302 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें से सबसे अधिक प्रत्याशी तीन विधानसभा क्षेत्रों में हैं. कैमूर के चैनपुर, रोहतास के सासाराम और गया के गया शहर में 22-22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
इन सीटों पर सबसे कम प्रत्याशी?
वहीं, सबसे कम उम्मीदवार 6 विधानसभा क्षेत्र में हैं. इसमें पश्चिम चंपारण का लोरिया, चनपटिया, पूर्वी चंपारण का रक्सौल और सुगौली, सुपौल का त्रिवेणीगंज और पूर्णिया का बनमनखी विधानसभा क्षेत्र शामिल है. जहां प्रत्येक विधानसभा सीट पर 5-5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
45399 मतदान केंद्र
चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 45399 बूथ बनाए गए हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 40073 और शहरी इलाकों में 5326 बूथ हैं. 45388 सामान्य बूथ और 11 सहायक बूथ बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13556 वोटर हैं. इसमें 7 लाख 69 हजार 356 फर्स्ट टाइम वोटर हैं. 943 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे. दूसरे चरण में 43 एनआरआई वोटर भी हैं. 100 साल से अधिक उम्र के 6255 वोटर हैं, जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या 63373 है.
कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला
दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. इसमें नीतीश कुमार के सबसे वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), नीतीश कुमार के नजदीकी मंत्री लेसी सिंह (धमदाहा), पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (बेतिया), मंत्री शीला मंडल (फुलपरास) के अलावे एकमात्र मुस्लिम मंत्री जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं.
कई स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत
राजग के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के बिहार के चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी शामिल हैं. दूसरी ओर, महागठबंधन में राजद 72 सीटों, कांग्रेस 37 सीटों, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) 10 सीटों और अन्य सहयोगी दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार की कमान राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संभाली.
इन जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं.
मतदान का रिकॉर्ड टूटेगा?
6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड 65% से अधिक वोटिंग हुई थी. ऐसे में अब दूसरे चरण पर भी सबकी नजर है कि बिहार के मतदाता 122 सीटों पर इस बार कौन सा करिश्मा करते हैं. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी की है. चुनाव का प्रचार प्रसार भी किया है. 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
