Brazil hot air balloon crash: ब्राज़ील के दक्षिणी राज्य सांताकातारीना (Santa Catarina) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सांताकातारीना में एक हॉट-एयर बैलून में आग लगने के बाद वह क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। गंभीर रूप से घायल इन लोगों को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया है। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है।
Praia Grande में हादसा, बैलून में लगी आग
राज्य की फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, हादसा सुबह के शुरुआती घंटों में हुआ, जब टूरिज्म बैलून में आग लग गई और वह Praia Grande शहर में गिर गया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है। आग किस वजह से लगी, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
13 बचे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
फायर ब्रिगेड ने बताया कि 13 लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ की हालत गंभीर है। लेकिन सभी को समय रहते बचा लिया गया।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन, फायर सर्विस, और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें जलता हुआ बैलून गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
टूरिज्म एक्टिविटी के दौरान हुआ हादसा, लाइसेंसिंग पर सवाल
हादसे में जो बैलून क्रैश हुआ वो एक टूरिज्म ऑपरेटर द्वारा उड़ाया जा रहा था, जो पर्यटकों को हॉट-एयर बैलून की सवारी कराता है। अब लाइसेंसिंग, सुरक्षा प्रोटोकॉल और पायलट की ट्रेनिंग पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।