Budget 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच संसद का बजट सत्र शुक्रवार को आरंभ होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट पेश करेंगी। सत्र को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं। विपक्ष महाकुंभ हादसा और वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा कर सकता है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संयुक्त संबोधन से होगी। उसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। जेपीसी ने वक्फ संशोधन बिल पर विचार के बाद गुरुवार को अपनी रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी।
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट
संसद के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो रहा है। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट पेश करेंगी, जिस पर देश-दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म होगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, बजट सत्र को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसकी एक बानगी सर्वदलीय बैठक में दिख चुकी है। विपक्ष महाकुंभ हादसा और वक्फ संशोधन बिल को लेकर हंगामा कर सकती है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी दोनों सदनों को संबोधित
बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद की दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से होगी। उसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। पिछले कई संसद सत्रों की तरह इस सत्र के भी हंगामेदार होने की संभावना है। इसकी एक झलक गुरुवार को सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में ही मिल गई, जहां विपक्ष ने अपने अजेंडों को न सिर्फ पुरजोर तरीके से सामने रखा, बल्कि वक्फ पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। वहीं, जेपीसी ने वक्फ संशोधन बिल पर विचार के बाद गुरुवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपी।
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के तीखे तेवर
सरकार की ओर से गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें 36 दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, डीएमके के टी.आर. बालू, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया। रिजीजू ने सभी दलों से सत्र को सहयोगपूर्ण तरीके से चलाने की मांग की। बैठक के बाद रिजीजू ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए मीडिया में कहा कि पार्टी नेताओं ने कुछ मुद्दे उठाए, जिन पर चर्चा की मांग की। अब लोकसभा की बिजनेस अडवाइजरी कमिटी तय करेगी कि किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। संसदीय मंत्री ने माना कि कई दलों की ओर से महाकुंभ का उल्लेख किया गया। दरअसल, कई विपक्ष दल महाकुंभ में मची भगदड़ पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा विपक्ष : कांग्रेस
बैठक में शामिल कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कहना था कि विपक्षी खेमा संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा। वहीं, तिवारी ने ‘महाकुंभ के कथित राजनीतिकरण’ की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान VVIP लोगों की आवाजाही से आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं। कांग्रेस इस धार्मिक आयोजन के सत्तारूढ़ बीजेपी से जुड़े VIP लोगों की सभा बनने के मुद्दे को उठाएगी। तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की ‘दुर्दशा’ का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
बजट सत्र में सरकार का अहम अजेंडा
सरकार ने साफ किया है कि वह बजट सत्र में आम बजट के अलावा 16 बिल लेकर आएगी। इनमें वक्फ संशोधन बिल के साथ ही तीन अन्य मसौदों को भी अपने अजेंडे में रखा है। चूंकि, जेपीसी के विचार के बाद वक्फ पर रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी जा चुकी है, ऐसे में अब इस बिल के लोकसभा में आने का रास्ता एक बार फिर साफ हो गया है। वक्फ (संशोधन) बिल के साथ मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल भी पेश किया गया था। अन्य अहम बिलों में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल, ‘त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी बिल विधेयक’ प्रोटेक्शन ऑफ इनटरेस्ट्स इन एयरक्राफ्ट ऑब्जेक्ट बिल और बैकिंग लॉ संशोधन बिल, रेलवे संशोधन बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट संशोधन बिल, बॉयलर्स बिल, कोस्टल शिपिंग और मर्चेंट शिपिंग बिल शामिल हैं। वित्त विधेयक, 2025 और संबंधित अनुदान मांगों और विनियोग विधेयकों को भी सत्र के लिए सरकार द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। इसमें वक्फ संशोधन के अलावा इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल ऐसे हैं, जिस पर विवाद हो सकता है। विदेशियों से जुड़े बिल से विदेशियों के भारत आने-जाने के नियमों में बदलाव हो सकते हैं। इनमें ऐसे 10 अन्य बिल भी हैं, जो पिछले सत्र से दोनों सदनों में लंबित हैं।