Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में रोजाना करें ये 1 काम, जीवन में हमेशा मिलेगी सफलता!

Sanat Kumar Dwivedi

Chaitra Navratri 2025:हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि बहुत खास मानी जाती है. नवरात्रि के नौ दिन बहुत पवित्र होते हैं. इन नौ दिनों में भक्त माता दुर्गा के नौ अगल-अगल स्वरूपों की पूजा और व्रत करते हैं. नवरात्रि के दिनों में पूजा के समय रोजाना दुर्गा चालीसा चालिसा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए. नवरात्रि के दिनों में व्रत और माता रानी के पूजन के समय रोजाना जो भी दुर्गा चालीसा का पाठ करता है माता उस पर प्रसन्न होती हैं. दुर्गा चालीसा का पाठ करने वालों के रुके काम पूरे होते हैं. परेशानियों से मुक्त मिलती है. जीवन में हमेशा सफलता मिलती है.

आज से शुरू हो रही नवरात्रि

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 30 मार्च से हो रही है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की शुरुआत आज शाम 4 बजकर 27 मिनट पर हो चुकी है. वहीं इस तिथि का समापन 30 मार्च यानी दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयतिथि के अनुसार, कल से नवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. नवरात्रि की समाप्ति 6 अप्रैल को होगी.

दुर्गा चालीसा॥

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुँलोक में डंका बाजत॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ सन्तन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

शंकर अचरज तप कीनो। काम क्रोध जीति सब लीनो॥

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपु मुरख मोही डरपावे॥

करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।

जब लगि जियऊं दया फल पाऊं। तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥

श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. बिंदास बोल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Share This Article
Leave a Comment