Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जीत की हैट्रिक लगाकर स्वैग से सेमीफाइनल में कदम रखा है। दुबई में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने उतरे भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी कर कीवी बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। वरुण ने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत में तो लड़खड़ाई लेकिन उसके बाद केन विलियसमन ने खूंटा गाड़ दिया। ऐसा लगा कि वो न्यूजीलैंड को जीत दिलाकर ही मानेंगे, लेकिन दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में एक के बाद एक बल्लेबाज फंसते चले गए और उसके बाद विलियमसन भी अहम मौके पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार टीम इंडिया मैनेजमेंट ने वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया। मिस्ट्री स्पिनर कप्तान और कोच के भरोसे पर खड़े उतरे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड का काम-तमाम कर दिया। उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कुलदीप-अक्षर ने भी किया कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 4 स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। कीवी बल्लेबाज कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन के आगे नाचते दिखे। चारों ने मिलकर 37.3 ओवर डाले और 10 विकेट चटकाए। वरुण ने अकेले 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। अक्षर और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया का कड़ा इम्तेहान होगा क्योंकि उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये ब्लॉकबस्टर मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।