Champions Trophy :  भारतीय खिलाड़ी के साथ हरकत करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुलेआम मांगी माफी

Bindash Bol

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी थी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने काफी अजीबोगरीब तरीके से विकेट के जश्न मनाया था. इस घटना के बाद इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया गया था. ऐसे में इस खिलाड़ी ने अब अपने विकेट सेलिब्रेशन पर माफी मांग ली है.

पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने खुलेआम मांगी माफी

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 52 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे. उन्हें पाकिस्तान स्पिनर अबरार अहमद ने बोल्ड आउट किया था. इसके बाद अबरार अहमद ने विकेट का जश्न मनाते हुए अपनी गर्दन घुमाते हुए बार-बार गिल को बाहर जाने का इशारा किया था और जोश में उनको आंखें भी दिखाईं थीं. लेकिन अबरार अहमद का मानना है कि वह उनके सेलिब्रेशन का स्टाइल है.

अबरार अहमद ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में शुभमन गिल के विकेट सेलिब्रेशन पर कहा, ‘वो मेरा स्टाइल है और इसमें कुछ भी गलत नहीं किया. किसी मैच अधिकारी ने भी मुझे नहीं बताया कि मैंने कुछ गलत किया है. इसके बावजूद अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इसके लिए खेद है और मैं माफी मांगता हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’

विराट कोहली को छक्का मारने के लिए उकसाया
अबरार अहमद ने ये भी खुलासा किया था कि मुकाबले के दौरान उन्होंने विराट कोहली को छक्का मारने के लिए उकसाया था. अबरार अहमद ने कहा, ‘दुबई में विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मेरा बचपन का सपना पूरा हुआ. ये बहुत चुनौतीपूर्ण था और और मैंने उन्हें चिढ़ाया. मैंने उनसे मेरे ओवर में छक्का मारने के लिए कहा लेकिन वह गुस्सा नहीं हुए. हम सब जानते हैं कि कोहली महान बल्लेबाज हैं लेकिन वह अच्छे व्यक्ति भी हैं. कोहली ने मैच के बाद कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, जिसने मेरा दिन बना दिया.’ बता दें, विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने 111 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए थे.

Share This Article
Leave a Comment