Cold Wave : उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी, पंजाब में शून्य पर पहुंचा पारा, हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

Bindash Bol

Cold Wave : जम्मू-कश्मीर और झारखंड जैसे राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से उत्तरी और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. मंगलवार को दिल्ली में शीतलहर का असर कुछ खास देखने को नहीं मिला, लेकिन पंजाब और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों में बेतहाशा ठंडक बढ़ गई है. दिल्ली में शीतलहर का असर को नहीं रहा, लेकिन तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है.

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी और ठंडी हवा से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. कश्मीर-हिमाचल ही नहीं, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पारा लगातार नीचे जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर-हिमाचल के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया, तो पंजाब के फरीदकोट में शून्य और मध्य प्रदेश के शहडोल में 1 डिग्री पारा दर्ज किया गया. अन्य इलाकों में भी लगातार गिरावट जारी रही. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में ठंड में और इजाफा होगा.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का सितम बढ़ेगा. खास तौर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी रहेगा. इसके अलावा कांगड़ा, कुल्लू में पाला भी पड़ सकता है. इसके अलावा कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में भी ठंड में और इजाफा होने के आसार जताए गए हैं. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाके ठंडे रह सकते हैं.

हिमाचल में सुंदरनगर रहा सबसे ठंडा
हिमाचल में मंगलवार को लाहौल और स्पीति का ताबो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा कुकुमसेरी में शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 1.3 डिग्री, सुंदरनगर में 0.5 डिग्री और ऊना में 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शिमला अन्य इलाकों की अपेक्षा कम ठंडा रहा यहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब में फरीदकोट रहा सबसे ठंडा
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. यहां फरीदकोट सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना और पटियाला दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पठानकोट में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रहा. वहीं हरियाणा में सबसे ठंडा हिसार रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरसा में यह 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में शीतलहर और ठंड लगातार सितम ढा रही है. मंगलवार को घाटी में कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में शून्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अधिकारियों के मुताबिक डल झील व अन्य इलाकों में बर्फ जमने लगी है. कई जगह पाइपों में बर्फ जम जाने की वजह से पानी की आपूर्ति पर प्रभावित हुई है. गुलमर्ग में तापमान शून्य से चार डिग्री और पहलगांव में शून्य से 6.8 डिग्री तापमान कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 22 दिसंबर की रात घाटी में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

ओडिशा में भी गिरा तापमान

ओडिशा के 13 शहरों में भी तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक कंधमाल जिले का जी उदयगिरी इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा राउरकेला, कोरापुट, फूलबनी, सुंदरगढ़ भवानीपटरा, किरे में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है.

Share This Article
Leave a Comment