Delhi Assembly Election 2025: आज दिल्ली में मतदान, भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

Siddarth Saurabh

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में आज विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी – तीनों ही दलों के दिग्गजों ने जमकर प्रचार किया। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए इन तीनों ही दलों ने अपनी सरकार बनने पर दिल्ली के लोगों के तमाम मुफ्त सुविधाएं देने का वादा किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 13,766 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली में 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटर्स के लिए 733 वोटिंग सेंटर्स निर्धारित किए गए हैं।

दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक बताया जा रहा है। बीते दो विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार हैट्रिक जमाने का वादा कर रही है, वहीं बीजेपी का दावा है कि उनकी पार्टी इस बार यूटी की सत्ता में काबिज हो जाएगी। बीजेपी और आम आदमी पार्टी – दोनों ही दलों ने इस बार दलबदलुओं को कई टिकट दिए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के कुछ देरी के बाद विभिन्न न्यूज चैनल और सर्वे एजेंसियां दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना-अपना एग्जिट पोल जारी करेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि बीजेपी आठ सीटों से संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस पार्टी के लिए दिल्ली का यह लगातार दूसरा ऐसा विधानसभा चुनाव था, जब वह खाता भी न खोल सकी।

Share This Article
Leave a Comment