Delhi Election Result : दिल्ली में AAP पर ‘आपदा’, बीजेपी प्रचंड जीत की ओर

Bindash Bol

Delhi Election Result : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है. भाजपा 48 सीटों पर आगे है. आप ने 22 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. कभी भाजपा तो कभी आप बढ़त बना रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले गए थे. दिल्ली में 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2020 की तुलना में लगभग 2.5 प्रतिशत कम है.

बीजेपी प्रचंड जीत की ओर, झाड़ू के बिखरे तिनके

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है. उसकी लीड लगातार बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे चल रही है. सबसे खराब स्थिति कांग्रेस की है. उसका इस बार भी खाता खुलते नहीं दिखाई दे रहा है.

शराब और पैसे में उलझ गई… अन्ना हजारे ने बोला हमला

दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए. लेकिन, उन्हें (आप) यह बात समझ में नहीं आई. वे शराब और पैसे में उलझ गए, इससे उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि खराब हुई और इसलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं. लोगों ने देखा कि वे (अरविंद केजरीवाल) चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में लिप्त रहते हैं. राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. किसी को यह साबित करना पड़ता है कि वह दोषी नहीं है. सच-सच ही रहेगा. जब बैठक हुई, तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं रहूंगा और मैं उस दिन से पार्टी से दूर हूं.”

पीएम मोदी आज शाम जाएंगे बीजेपी दफ्तर

दिल्ली में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजकर 45 मिनट पर बीजेपी दफ्तर जाएंगे. वह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

दिल्ली में बीजेपी बनाएगी सरकार…. संदीप दीक्षित ने स्वीकारी हार

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि वे (भाजपा) सरकार बनाएंगे… हमने मुद्दे उठाए, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने सोचा कि हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं, हम लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं.”

Share This Article
Leave a Comment