वर्ल्ड ए.एम.आर अवेयरनेस वीक की शुरूआत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश
नागौर : वर्ल्ड एएमआर (एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस) अवेयरनेस वीक (WAAW) को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला बुधवार को स्वास्थ्य भवन, सभागार में सीएमएचओ डॉ. जुगल किशोर सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैनी ने स्वास्थ्य भवन के सभागार में मौजूद खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अभियान की सफलता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा संस्थानों पर इन्फेक्शन कन्ट्रोल, हैण्ड वाशिंग टेक्नीक की जानकारी और इसके महत्व पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रूपम चौधरी ने बताया कि एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के बढ़ते खतरे और इसकी रोकथाम को लेकर इस वर्ष की थीम ’’एजुकेट, एडवोकेट, एक्ट नाउ’’ पर इस सप्ताह जागरूकता सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने बताया कि एंटीबायोटिक के अधिक और गलत उपयोग के कारण यह दवाएं सामान्य संक्रमणों के खिलाफ कम प्रभावी होती जा रही हैं। इसलिए एंटीबायोटिक हमेशा चिकित्सक की सलाह पर ही लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सैनी ने कार्यालय स्टाफ को एंटीबायोटिक दवाईयां डॉक्टर के परामर्श पर ही लेने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शीशराम चौधरी, जिला औषधि भंडार प्रभारी डॉक्टर राजेश पाराशर, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, लेखा अधिकारी सुखराम चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल, एनयूएचएम डीपीएम डॉ चंद्र सिंह शेखावत, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सारण, डॉ राजेश बुगासरा, डॉ रतनाराम बिड़ियासर, डॉ गणेश भगवान आसोपा, डॉक्टर चैनाराम, डॉ राजेंद्र चौधरी, डॉक्टर आर.के तंवर, माँ योजना के डीपीसी सुनील भादू, एफसीएलओ सादिक त्यागी सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।