Donald Trump : अमेरिका बनाएगा ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड’, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

Bindash Bol

Donald Trump : दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक देशों के बीच वर्तमान समय में जंग या फिर तनाव का माहौल जारी है। रूस-यूक्रेन जंग, इजरायल-हमास जंग या फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सैन्य झड़प में एयर डिफेंस सिस्टम या मिसाइल डिफेंस सिस्टम की काफी चर्चा रही है। इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी देश के लिए नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने इसे ‘गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड’ नाम दिया है। बता दें कि एयर डिफेंस सिस्टम किसी भी मिसाइल, ड्रोन और एयरक्राफ्ट आदि से देश की रक्षा करती है।

रोनाल्ड रीगन ने जताई थी इच्छा- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी घोषणा करते हुए नए मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने के प्लान के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा- “हम गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड के बारे में ऐतिहासिक घोषणा कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो हम चाहते हैं। अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन इसे कई साल पहले चाहते थे, लेकिन उनके पास तकनीक नहीं थी। लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हमारे पास होगा।”

ट्रंप ने चुनाव कैंपेन में किया था वादा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह गोल्डन मिसाइल डिफेंस शील्ड को हम हाई लेवल पर प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा- चुनाव कैंपेन के दौरान मैंने अमेरिका की जनता से ये वादा किया था कि मैं अपने देश को विदेशी मिसाइल हमले के खतरे से बचाने के लिए अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस शील्ड का निर्माण करूंगा। आज हम यही कर रहे हैं।”

Share This Article
Leave a Comment