Donald trump :  डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, बोले- ‘भारत और PM मोदी मेरे बहुत करीब, हमारे बीच है अच्छी दोस्ती’

Bindash Bol

Donald trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय ब्रिटेन की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीब हैं। ट्रंप ने कहा कि “मैं भारत और मोदी के बेहद करीब हूं, हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती है।” ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने यूरोप की धरती पर खड़े होकर रूसी तेल खरीदने के लिए यूरोपीय देशों की आलोचना की है।

ट्रंप ने की यूरोपीय देशों की आलोचना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बगल में खड़े ट्रंप ने तर्क दिया कि अगर यूरोप ऐसे ही रूस से तेल खरीदता रहता है तो यह मॉस्को को अलग-थलग करने के प्रयासों को कमजोर करता है। ट्रंप ने यूरोपीय देशों की आलोचना करते हुए कहा, “मुझे जानकारी है कि यूरोपीय देश बड़ी मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी और भारत के बहुत करीब हू्ं। मैंने पिछले दिनों उनसे बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। लेकिन, आप जानते हैं कि मैंने उन पर भी टैरिफ लगाए हैं।”

….तो रूस कर लेगा समझौता’

ट्रंप ने आगे कहा, “इस समय चीन भी अमेरिका को बड़ी मात्रा में टैरिफ दे रहा है। मैं और भी चीजें करने के लिए तैयार हूं…लेकिन तब नहीं जिनके (यूरोपीय देशों) लिए मैं लड़ रहा हूं, वही रूस से तेल खरीद रहे हैं। अगर तेल की कीमतें कम होती हैं तो रूस आसानी से समझौता कर लेगा।

कम हो सकता है टैरिफ

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर जारी तनाव में अब कमी की उम्मीद भी की जा सकती है। अमेरिका जल्द ही भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस ले सकता है। गुरुवार को भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन ने बताया कि कुछ आयातों पर लगाया गया शुल्क 30 नवंबर के बाद वापस ले लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment