दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए ओवरऑल 67.59 वोटिंग

Ujjwal Kumar Sinha

जेएमएम और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

उज्जवल कुमार सिन्हा
रांची
: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग शाम पांच बजे खत्म हो गई। दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए ओवरऑल 67.59 वोटिंग हुई।झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस चरण में 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भी शामिल हैं। राज्य में सत्ताधारी जेएमएम नीत गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।

झारखंड में दूसरे एवं अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक ओवरऑल 67.59 % मतदान हुआ। इस चरण में सबसे ज्यादा महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। यहा 79.40% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, वहीं सबसे कम मतदान बोकारो में हुआ है जहां 50.52% मतदान हुआ। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि ओवरऑल मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं। कुछ जगहों से शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई भी हुई है। मतदान का अंतिम प्रतिशत देर रात तक प्राप्त होगा. मतदान के बाद ईवीएम में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत बंद हो गई है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

झारखंड चुनाव के पहले चरण में 66.18 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण में 67.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। रांची के खिजरी में राजाडेरा में बूथ संख्या 161 और 162 पर जबरदस्त वोटिंग हुई है। यहां 80 फीसदी तक मतदान हुआ है।

Share This Article
Leave a Comment