ED Raid : ED की टीम पहुंची होटवार जेल : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से की पूछताछ

Bindash Bol

ED Raid : ईडी की टीम मंगलवार को जमीन और कमीशन के मामले को लेकर रांची के होटवार जेल पहुंची। जेल में ईडी की टीमने मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े टेंडर में कथित कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके निजी सचिव संजीव लाल से ED पूछताछ करने पहुंची थी। कांके अंचल की एक जमीन से जुड़े केस में प्रवीण जायसवाल से भी पूछताछ की गई। गौरतलब है कि आलमगीर आलम के सहायक के घर पर करोड़ों रुपये नगद पुलिस ने बरमाद किये थे। उन्हें मंत्री व विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस विधानसभा चुनाव ने उनकी पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने टिकट दी। पाकुड़ से आज वो विधायक है।

Share This Article
Leave a Comment