ED Raid In Jharkhan :झारखंड में 21 जगहों पर ED की रेड, आयुष्मान योजना घोटाले में एक्शन

Sushmita Mukherjee

ED Raid In Jharkhan : झारखंड में 21 जगहों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. आयुष्मान योजना घोटाले में ये कार्रवाई हुई है. आरोप है कि बिना इलाज पैसे क्लेम कर लिए गए. इसके बाद भुगतान रोक दिए गए थे. ईडी अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है. 212 अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कम्पनियां जांच के दायरे में है. मरीज बिना भर्ती किए ही भुगतान ले लिया गया. 40 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अभी बकाया है.

इस मामले में यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ लोकेशन पर छापेमारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें सुबह-सुबह इन स्थानों पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. झारखंड सहित चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई. आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाले फंड का बड़े पैमाने पर दुरुप्रयोग किया गया.

जांच में खुलासा हुआ कि कुछ अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती किए बिना ही उनके इलाज के नाम पर केंद्र सरकार से फंड हासिल कर लिया. झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत 750 से अधिक अस्पतालों में से कई पर इस तरह के फर्जीवाड़े के आरोप हैं. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

आयुष्मान योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है.

तमिलनाडु-केरल-कर्नाटक में ED की रेड

तमिलनाडु और केरल में ED की छापेमारी हो रही है. गोकुलम गोपालन की चिट फंड कंपनी से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. सूत्रों के मुताबिक, गोकुलम गोपालन एंपुरान फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं. कर्नाटक में भी ED की छापेमारी की गई. भोवी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी ने रेड की. 90 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई हुई. 10 ठिकानों पर रेड डाली गई.

Share This Article
Leave a Comment