झामुमो की सरकार ने झारखंड को धर्मशाला बना दिया : सीएम योगी आदित्यनाथ

Bindash Bol

जलेश
पलामू : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को पलामू में एक जनसभा को संबिधित किया. अपने भाषण में उन्होंने जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया की झारखंड सरकार ने प्रदेश को एक ‘धर्मशाला’ बना दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान खत्म हो गया है. आखिरी दिन तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने जमकर पसीना बहाया. बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के मेदिनीनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में सीएम योगी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि माटी-बेटी और जमीन के संकट से ग्रसित झारखंड के लोगों को मुक्ति सिर्फ बीजेपी ही दिला सकती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर झारखंड को रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए धर्मशाला बना देने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा कि माफिया, पत्थरबाजों और त्योहारों में अराजकता फैलाने वालों से निपटने के लिए झारखंड में डबल इंजन सरकार की जरूरत है. सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एकजुट रहने की अपील की. साथ ही कहा कि अगर वे विभाजित हुए तो उनका सफाया हो जाएगा.

चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा कि 23 नवंबर को झारखंड में कमल खिलेगा. इसके अगले महीने से हर मां और बहन के खाते में 2100 रुपये जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में डेढ़ लाख नौकरी के विज्ञापन निकलेंगे. 21 लाख गरीबों को एक-एक आवास मिलेगा. बेरोजगारों को बेकारी भत्ता दिया जाएगा. 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. सीएम योगी ने कहा कि जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस समेत सभी दल समस्या हैं तो बीजेपी समाधान है.

उन्होंने कहा कि राजद, झामुमो व कांग्रेस की गठबंधन सरकार विकास नहीं विनाश के दूत हैं. जिन्होंने पांच साल तक झारखंड के बालू, जंगल सहित स्वाभिमान को भी बेचा है.यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलामू के हुसैनाबाद में पार्टी के प्रत्याशी कमलेश सिंह, पांकी में डॉक्टर शशिभूषण मेहता, डालटनगंज में प्रत्याशी आलोक चौरसिया के पक्ष में जनसभा की. डालटनगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज झारखंड में कई तरह के माफियाओं का राज है. उत्तर प्रदेश में सबको पता है माफियाओं को जहन्नुम की यात्रा पर भेजा गया है. आगे उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो अगले चौराहे पर यमराज उनकी टिकट काटने के लिए तैयार रहेगा.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड में लैंड जेहाद, लव जेहाद, खनन जेहाद फैला हुआ है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल का मतलब समस्या पैदा करने वाले दल है.

Share This Article
Leave a Comment