सिद्धार्थ सौरभ
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 नवंबर की जगह एक ही दिन 22 दिसंबर को दो शिफ़्ट में होगी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच नवंबर को नोटिस जारी कर यह सूचना दी थी कि पीसीएस-प्री की परीक्षा 7-8 दिसंबर को दो शिफ़्ट में और आरओ-एआरओ की परीक्षा 22-23 दिसंबर को तीन शिफ़्ट में होगी।
इसके बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अभ्यर्थियों की मांग थी कि पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाए। हालांकि, गुरुवार को यूपीपीएससी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मान ली और अब परीक्षा की नई तारीख आ गई है।