FIFA World Cup: फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देशों में खेला जाने वाला का खेल है। इसलिए हर 4 चाल पर होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। फीफा ने 2026 के बाद उसके अगले दो एडिशन की मेजबानी का भी ऐलान कर दिया है।
सऊदी अरब साल 2034 में होने वाले फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा। फ़ेडरेशन इंटरनेशनल डी फ़ुटबॉल एसोसिएशन (फ़ीफ़ा) ने बुधवार को ये ऐलान किया।
इसके अलावा साल 2030 के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के मेज़बान देशों के नामों का एलान भी हो गया है। स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी सौंपी गई है।
फ़ीफ़ा ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। फुटबॉल वर्ल्ड कप के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 2030 वर्ल्ड कप के तीन मैच अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में भी खेले जाएंगे। सऊदी अरब पहला देश होगा जो 48 टीमों के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। साल 2022 में फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का आयोजन खाड़ी देश क़तर में किया गया था।
इस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ़्रांस को हराकर खिताब जीता था।