Friendship Day 2025: “जैसा तेरा मेरा याराना”,कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे, इन आइडियाज के साथ बनाएं ये दिन यादगार

Sushmita Mukherjee
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Friendship Day 2025:ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, यारों दोस्ती बड़ी हसीन है…हिंदी सिनेमा में दोस्ती पर हिंदी सिनेमा में दोस्ती पर कई खूबसूरत खूबसूरत दिल को छू लेने वाले बने हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. ये गाने न सिर्फ जज्बात से जुड़े हैं बल्कि हर दौर की दोस्ती कही कहानी कहते हैं. असल जिंदगी में भी अगर एक सच्चा दोस्त मिल जाएं तो ये सबसे बड़ी पूंजी होती है. जब आप बेहद खुश होते हैं तो आपको दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का मन करता है. ठीक उसी तरह से जब आप दुखी होते हैं और जो बात आप किसी से नहीं कह पाते हैं वो अपने किसी एक से खुलकर कह देते हैं. यही तो है दोस्ती. जो हर सिचुएशन में न सिर्फ साथ हो बल्कि सही रास्ता दिखाए और खुशी से लेकर गम भी उसके साथ बांटे जा सकें. जहां न कोई झिझक, न शर्म, न डर हो. दोस्तों के साथ तो हर दिन सेलिब्रेशन वाला ही होता है, लेकिन हर साल फ्रेंडशिप डे हर दोस्त के लिए बेहद खास दिन होता है.

भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम पुराने दोस्तों से दूर हो जाते हैं, ऐसे में फ्रेंडशिप डे एक परफेक्ट मौका है मिल बैठने का, हंसी मजाक करने का और कुछ यादगार पल साथ में बिताने का. फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि वो खास मौका होता है जब हम अपने सबसे प्यारे दोस्तों को ये जताते हैं कि वे हमारी जिंदगी में कितने जरूरी हैं. अगस्त के महीने में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और इसको अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है. अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो एक शानदार गेट टुगेदर का प्लान बनाएं और इस मौके को यादगार बनाएं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ आइडियाज.

कैसे मनाएं फ्रेंडशिप डे

  • अपने अंदर के ओल्ड स्कूल व्यक्ति को ना मरने दें और चाहे उम्र कितनी भी हो अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड्स लेकर जाएं.
  • दोस्तों के साथ अपने शहर की सैर पर निकला जा सकता है. आप अपने फेवरेट कॉफी शॉप (Coffee Shop) जा सकते हैं या फिर किसे अच्छे से रेस्टोरेंट में बैठकर खा सकते हैं.
  • दोस्तों के साथ शॉपिंग का अलग ही मजा होता है. वीकेंड भी है तो शॉपिंग का लुत्फ जरूर लें. मन खोलकर शॉपिंग करें और चाहे तो दोस्त के लिए लगे हाथ कोई गिफ्ट भी ले लें.
  • फ्रेंडशिप डे तबतक अधूरा है जबतक दोस्त के साथ बैठकर अपने पुराने दिन ना याद किए जाएं. किसी पार्क की सैर करें और बेंच पर बैठकर यादों का पिटारा खोल लें.
  • आप अपने स्कूल या कॉलेज के आस-पास घूमने जा सकते हैं. इससे पुराने दिनों की यादें ताजा होंगी और मन को जो सुकून मिलेगा उसके तो क्या ही कहने.
  • एडवेंचर पार्क जा सकते हैं और झूलों का या फिर झमाझम पानी में भीगने का मजा लिया जा सकता है.
  • अगर दोस्त आस-पास नहीं हैं तो वीडियो कॉल का प्लान बनाएं और सब एकसाथ अपनी-अपनी स्क्रीन के सामने बैठकर बातें करें. सचमुच ऐसा लगेगा कि दूर होकर भी सब पास हैं.
Share This Article
Leave a Comment