Ganga Expressway : उत्तर प्रदेश में बना रहे गंगा एक्सप्रेसवे की चर्चा चारों तरफ हो रही है. सोमवार का दिन यूपी के लिए पड़ा था. दरअसल, इस समय राज्य में गंगा एक्सप्रेसवे का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है. ये गंगा एक्सप्रेसवे राज्य के मेरठ से शुरू होगा और तीर्थों के राजा प्रयागराज में खत्म होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान ही दो विश्व रिकॉर्ड बने हैं. ये एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर का और 6 लेन का है. इसका काम दिन-रात लगातार किया जा रहा है.
बीते 18 मई को इस परियोजना के तहत हरदोई-उन्नाव खंड में 24 घंटे में जो निर्माण काम किया गया, उसने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में रिकॉर्ड बना दिया. गंगा एक्सप्रेसवे के पैकेज-3 (हरदोईउन्नाव प्रभाग) के अंतर्गत एक दिन में 34.24 लेन किलोमीटर बिटुमिनस कंक्रीट बिछाई गई. इस दौरान 20,105 घन मीटर बिटुमिनस मिक्स का उपयोग करके हुए 1,71,210 वर्ग मीटर सड़क बिछाई गई.
10 किलोमीटर थ्राई-बीम क्रैश बैरियर लगाए गए
इससे पहले गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे पर 27 लेन किलोमीटर का रिकॉर्ड साल 2023 में बनाया गया था. इसी 24 घंटे की अवधि में हरदोई-उन्नाव खंड में 10 किलोमीटर थ्राई-बीम क्रैश बैरियर लगाए गए. यह भी अब तक का विश्व रिकॉर्ड है. बता दें कि थ्राई-बीम क्रैश बैरियर हादसा होने के समय वाहनों को सुरक्षित रखते में मददगार साबित होता है. दुनिया की तीन प्रमुख रिकॉर्ड संस्थाएं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इन दोनों विश्व रिकॉर्ड के संदर्भ में प्रमाण पत्र जारी किए.
गौरतलब है कि उत्तर गंगा एक्सप्रेसवे का काम नवंबर 2025 तक पूरा कर देने का लक्ष्य रखा गया है. इस बनाने में 36,230 करोड़ रुपयों का खर्च आ रहा है. अब तक 430 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा चुका है.