भारतीय क्रिकेटर का लड़का बना लड़की

Bindash Bol

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसके जरिए उसके बारे में एक दिलचस्प बात का पता चलता है. ये वीडियो उसके हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी का है. सीधे शब्दों में कहें तो सामने आए वीडियो से बांगड़ के बेटे आर्यन के, लड़का से लड़की बनने के बारे में पता चलता है. आर्यन बांगड़ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उसकी विराट, धोनी और अपने पिता के साथ की तस्वीरें तो हैं हीं. साथ ही हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के बाद की भी कुछ तस्वीरें हैं. सर्जरी के 10 महीने बाद आर्यन अब अनाया बन चुका है.

पिता की तरह क्रिकेटर


आर्यन बांगर भी अपने पिता की तरह क्रिकेटर है. वो बाएं हाथ का बल्लेबाज है और एक लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलता है. इसके अलावा उसने लीसेस्टरशर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी ढेर सारे रन बनाए हैं.

अनाया बनकर खुश हैै आर्यन


लड़की में ट्रांसफॉर्म होकर, मतलब आर्यन अब अनाया बनकर खुश है. उसने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि क्रिकेट खेलने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैंने कई त्याग किए. लेकिन इस खेल के अलावा भी एक जर्नी है, जो कि मेरे खुद की खोज से जुड़ी है. मेरी ये यात्रा आसान नहीं रही है. लेकिन, इसमें मिली जीत मेरे लिए दूसरी सारी चीजों से बड़ी है.

मैनचेस्टर में रहती है अनाया


अनाया फिलहाल इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती है.वो वहां एक काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलती है. हालांकि, दावे से ये नहीं कहा जा सकता कि वो वहां किस क्रिकेट क्लब का हिस्सा है. लेकिन, उसके इंस्टाग्राम रील से पता चलता है कि उसने वहां खेले एक मैच में 145 रन का भी स्कोर किया है.

Video

Share This Article
Leave a Comment