Goa Temple Stampede: गोवा के श्रीगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि मौके पर काफी डरावना माहौल था, लोग एक-दूसरे पर गिरते हुए जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने यह जानकारी दी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया।
घटना के पीछे की वजह की पुष्टि नहीं
अधिकारियों ने अभी तक भगदड़ के पीछे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने और उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है।
