रेहान
GOOD NEWS : अक्सर जल्दबाजी में जब कोई शर्ट पहनता है तो एक बटन ऊपर नीचे बंद कर देता है, और अक्सर ये गलती समझ में तब आती है जब सारे बटन बंद हो चुके होते है। इस समस्या का बस एक ही हल होता है,वो ये कि आप सारे बटन को खोलकर फिर से बंद करे।इसके अलावा आप चाहे जितनी बुद्धि लगा ले, चाहे जितना बल लगा ले, ये समस्या हल नहीं होती।बाप और उसके बच्चे के बीच इसी तरह का मामला होता है, शुरुआत में आपने बटन गलत बंद कर दी, तो एक खिंचाव आ जाता है रिश्ते में,और रिश्ते कोई शर्ट की बटन तो होते नहीं, जिन्हें आप फिर से खोलकर बंद कर सके। यानी अगर आपको बच्चे का दोस्त बनना है, तो शुरू से बनिए, उसकी जवानी में आप अचानक से उसका दोस्त बनना चाहेंगे तो ये चीज फिल्म और रील में चाहे जितनी इमोशनल क्यों न लगे, रियल लाइफ में क्रिंज ही लगती है।
और सबसे बड़ी चीज आप दोस्त बनने की कोशिश ही न करे, क्योंकि जिंदगी में कई मौके ऐसे भी आयेंगे जब उसे एक दोस्त की नहीं, बाप की जरूरत होगी, और ये बाप से दोस्त, और दोस्त से बाप का ट्रांजिशन बहुत भद्दा हो जाता है। इसलिए बेहतर है कि ना आप उसका दोस्त बनने की कोशिश करिए, न बाप बनिए, बस गाइड बनिए। गाइड माने कि मार्गदर्शक नहीं,वो टूर गाइड वाला गाइड। अगर आपने किसी जगह घूमने के लिए गाइड किया होगा, या कभी करेंगे तो आपको समझ आएगा कि एक अच्छा गाइड आपके आगे आगे चलता है, आने वाली चीजों के बारे में आपको बताता है, और फिर जब उसे लगता है कि उसने ठीक ठाक समझा दिया है तो वो आपको खुद से एक्सप्लोर करने के लिए अकेला छोड़ देता है, पर दूर से ऑब्जर्व करता रहेगा,आपकी तरह कान लगाए रखेगा कि कब उससे आप कुछ पूछे और वो आकर आपको पूरी कहानी समझाने लगे।एक अच्छे गाइड को मालूम होता है कि कब उसे आगे आगे चलना है, कब उसे पीछे चलना है, कब उसे किनारे पर खड़े हो जाना है।
आपका बच्चा इस दुनिया का टूरिस्ट है, ऐसी दुनिया का जो आप देख चुके है, समझ चुके है, आपको पता है कि इस दुनिया में देखने वाली चीजें कौनसी है, आपको पता है कि कौनसी जगह से सामान लेने पर ठगे जा सकते है, आपको पता है कि कहा कहा लुटेरे बैठे है।एक गाइड अपने टूरिस्ट को इन सब बातों से आगाह करता है, पर उसका गोल आपके टूर को अच्छा बनाना है, इसलिए वो आपको पहले अच्छी अच्छी बाते बताएगा उस जगह की। आप भी अपने बच्चे को सीधा ठग और लुटेरों के बारे में समझाने मत जाइए। पहले उसे बताइए, की इस दुनिया में फल कितने अच्छे अच्छे है, खाना कितने तरह का मिलता है, लोग कितने अच्छे होते है, दुनिया कितनी प्यारी है।आपको भगवान ने जो भी दिया है, जितना भी दिया है, उस हैसियत में उसे वो सब कुछ एक्सपीरियंस कराइए,जो आप की नजर में हर इंसान को एक बार जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए।बस उसके टूर गाइड बनकर रहिए, उसे घुमाइए फिराइये बचाइए भी, पर आप उसके दोस्त है,या उसके बाप है,या मां है,Let him/her choose…