Good News: छात्रों के लिए निबंध, कहानी, कविता प्रतियोगिता कराने का निर्णय

Bindash Bol
  • झारखंड हिन्दी साहित्य संस्कृति मंच की कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न

Good News: झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज रविवार को मंच के संरक्षक विनय सरावगी के स्वस्तिक भवन स्थित कार्यालय में संध्या 4 बजे से कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच के संरक्षक विनय सरावगी, उपाध्यक्ष असित कुमार, सचिव बिनोद सिंह गहरवार, संयुक्त सचिव डॉ० वैद्यनाथ मिश्र, कोषाध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा, कार्यकारिणी के सदस्य कामेश्वर कुमार सिंह ‘कामेश’, डॉ० गीता सिन्हा’ गीतांजलि’, अर्पणा सिंह, डॉ० कुमार अंजेश, निहाल सरैयावी उपस्थित रहे। बैठक में हर दो महीने के तीसरे रविवार को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी तथा तीसरे महीने के अंतिम रविवार को ऑफलाइन काव्य गोष्ठी एवं हिन्दी के महान साहित्यकार, कवियों के जन्मदिवस के अवसर पर सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संस्था का विस्तार राँची के बाहर अन्य जिलों में करने, काव्यगोष्ठी के अतिरिक्त साहित्य की अन्य विधाओं की गोष्ठी-संगोष्ठी, व्याख्यानमाला, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कला-प्रदर्शनी का आयोजन करने, छमाही ई-पत्रिका एवं स्मारिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया। शहर के विद्यालय के छात्रों के लिए निबंध लेखन, कहानी एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा विजेता छात्रों को पुरस्कृत का निर्णय लिया गया। इसकी रूपरेखा तैयार करने दायित्व संयुक्त सचिव डॉ० बैजनाथ मिश्रा को सौंपा गया रांची। अंत में मंच की वरिष्ठ सदस्य शांति शांति लता वर्मा के आकस्मिक निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment