Happy Friendship Day 2025: खास दोस्तों के लिए 50 स्पेशल शायरी-कोट्स, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें

Sushmita Mukherjee
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

Happy Friendship Day 2025 : हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे यानी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है। दोस्ती वो रिश्ता है, जो खून से नहीं बल्कि दिल से जुड़ता है। सच्चे दोस्त वो होते हैं जो अच्छे-बुरे हर वक्त आपके साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी यारों को कुछ खास शायरी और कोट्स भेजकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं।

दूसरे रिश्ते जहां उम्र और हालात से बदल जाते हैं, वहीं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो वक्त के साथ और गहरा होता जाता है। कभी कॉलेज की यादें, तो कभी बचपन की शरारतें – हर मोड़ पर एक सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी को खास बना देता है। इस 03 अगस्त 2025 को Friendship Day 2025 के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं 30 दिल को छू लेने वाले शायरी और कोट्स, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर अपने जज्बात बयां कर सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे के लिए बेस्ट विशेज

  • भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है!
  • पल भर में टूट जाए वह कम नहीं, दोस्त को भूल जाए वो हम नहीं, हम भूल जाए इस बात में दम नहीं।
  • दोस्ती कोई खोज नहीं होती, और यह हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना!
  • क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!
  • आसमा में निगाहें हो तेरी, मंजिले कदम चूमे तेरी, आज दिन है ‘दोस्ती’ का, तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी!
  • इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह,तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी, पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
  • भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
  • दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है, दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी, दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है!
  • दोस्ती की हर राह में, हमेशा साथ चलेंगे हम। फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!
  • सच्ची दोस्ती की पहचान वक्त के साथ होती है। आपको फ्रेंडशिप डे की बहुत-बहुत बधाई!
  • दोस्ती वो रिश्ता है जो दिल से निभाया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर आपके लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां!
  • मुस्कान की वजह बनते हो तुम, दोस्ती का नाम लेते हो तुम।फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं!
  • सच्चे दोस्त जिंदगी को खास बना देते हैं। आपको फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • आपकी दोस्ती से जीवन में नई रोशनी आई है। फ्रेंडशिप डे पर आपको ढेर सारा प्यार और आभार!
  • ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती, यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है!
  • भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है, उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
  • यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
  • दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है, दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी, दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
  • दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

दोस्ती पर कोट्स

  • लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी,हम तेरी दोस्ती से डरते हैं।
    – हबीब जालिब
  • हम को यारों ने याद भी न रखा, ‘जौन’ यारों के यार थे हम तो।
    – जौन एलिया
  • शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ, कीजे मुझे कुबूल मिरी हर कमी के साथ।
    – वसीम बरेलवी
  • मित्रता की गहराई परिचय की लंबाई पर निर्भर नहीं करती।
  • रवींद्रनाथ टैगोर
  • एक सच्चा दोस्त वो होता है, जो तब चलकर आपके पास आए, जब सारी दुनिया आपको अकेला छोड़कर चली जाए।
  • स्वामी विवेकानंद
  • उन लोगों से कभी दोस्ती न करें, जो आपसे ऊपर या नीचे के दर्जे के हैं। ऐसी दोस्ती आपको कभी खुशी नहीं देगी।
  • चाणक्य
  • बदल सी गयी है अब ये जिंदगी, लेकिन वो दोस्त वही पुराने है, किसी दिन की मोहताज नहीं ये यारी, हमारे दोस्ती के तो जमाने है।
  • एक जिज्ञासु और दुष्ट मित्र एक जंगली जानवर की तुलना में डरने के लिए अधिक है,
  • एक जंगली जानवर आपके शरीर को घायल कर सकता है,लेकिन एक बुरा दोस्त आपके दिमाग को घायल कर देगा।
    -गौतम बुद्ध
  • सच्ची मित्रता में उत्तम से उत्तम वैद्य सी निपुणता और परख होती है। अच्छी से अच्छी माता सा धैर्य और कोमलता होती है।ऐसी ही मित्रता करने का प्रयत्न प्रत्येक को करना चाहिए।
    -रामचंद्र शुक्ल

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी

“दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है.
असली दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है।”
-गुलजार

“दोस्ती की खुशबू से महका है ये जहान,
दोस्ती से मिलता है हर दिल को सुकून का जहान”
-फैज अहमद फैज

“दोस्ती का रिश्ता सबसे अनोखा होता है,
इसमें ना कोई झूठ होता है, न कोई धोखा होता है।”
-निदा फाजली

जब दोस्त तरक्की करे तो फक्र से कहो ‘वो मेरा दोस्त है’
और जब दोस्त मुसीबत में हो तो फक्र से कहो ‘मैं उसका दोस्त हूं’।
-गुलजार

“दोस्ती की चाहत है सबसे प्यारी,
दोस्ती की यारी है सबसे न्यारी।”
-अनजान

“जिंदगी की राहों में दोस्ती का साथ हो,
हर पल खुशियों का एक नया राज हो। “
-गुलजार

“दोस्ती का रंग है खुशियों का,
दोस्ती का रिश्ता है सुकून का।”
-हरिवंश राय बच्चन

“दोस्ती का रिश्ता है सबसे प्यारा,
दोस्ती से बढ़कर न कोई सहारा।”
-अनजान

“दोस्ती की चाहत में हम खुद को भुला देते है,
दोस्त की मुस्कराहट से हम खुद को भुला देते हैं।”
-जावेद अख्तर

“दोस्ती में दोस्ती का साथ,
हर खुशी, हर गम में हाथ,
दोस्ती तोह है जिंदगी का साज।”
-गुलजार

Share This Article
Leave a Comment