Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, झारखंड-बिहार सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी

Bindash Bol

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात से ही तेज आंधी के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी बन गई है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज भी अलर्ट जारी किया गया है. वहीं खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
बताया जा रहा है कि तेज हवाओं और बारिश से मौसम का मिजाज नरम रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी से राहत रहेगी. गुरुवार कोमौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव

दरअसल दिल्ली में बारिश तड़के 3 बजे के बाद शुरू हुई थी. पहले मध्य दिल्ली, आईटीओ और मंडी हाउस के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हुई. इसके बाद हवाओं में तेजी आई और मूसलाधार बारिश होने लगी. तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. साथ ही आसपास के इलाकों में कई पेड़ों के गिरने की भी सूचना है.

मौसम की वजह से कई उड़ानें प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को सहज अनुभव मिल सके. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी तो कम हो गई है. लेकिन आज ऑफिस जाने वालों को रास्ते में ट्रैफिक की परेशान झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. जहां मेट्रो के काम हो रहे हैं, वहां स्थिति और भी खराब है. ऐसे में आज सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलेगी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 घंटों में राजधानी में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गरज के साथ आंधी चलने का अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि लगभग सात मई तक आंधी और बारिश की संभावना है. इसकी वजह से तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश

जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी सुबह-सुबह बारिश हुई है. यही है झारखंड का था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली हैं. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

झारखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि झारखंड, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश हो सकती है. खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है और वहां लू चलने की आशंका है.

Share This Article
Leave a Comment