Helth : राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे आरसीएचओ

Bindash Bol

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार किया जा रहा सघन निरीक्षण

Helth नागौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर सैनी के निर्देशानुसार जिले भर में चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में तीन निरीक्षण टीम गठित की गई है.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा व उनकी टीम ने शुक्रवार को जिले की राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्मा ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंडवा व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजवाना व राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुण का निरीक्षण किया. डॉ. वर्मा ने संबंधित चिकित्सा संस्थान में ओपीडी कक्ष, प्रसूति कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, जांच प्रयोगशाला सहित यहां उपलब्ध एवं विकसित की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रसूति कक्ष में सुविधाओं को अपडेट रखते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। टीकाकरण से जुड़े लक्ष्यों को पूर्ण रखा जाए.
आरसीएचओ डॉ. वर्मा ने यहां मरीजों की ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र पर दवाईयों की उपलब्धता, जांच प्रयोगशाला तथा प्रसूतिकक्ष में सुविधाओं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की प्रगति रिपोर्ट भी देखी और निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी के साथ निरीक्षण दल में एनयूएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ चंद्र सिंह शेखावत व आरआई कोऑर्डिनेटर जाकिर हुसैन शामिल रहे.

Share This Article
Leave a Comment