हेमंत सोरेन ने कहा- हम गढ़ने जा रहे हैं ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ का इतिहास
रांचीः झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य में दूसरी बार जीत हासिल की. BJP का अभियान यहां कमाल नहीं दिखा पाया. JMM 34 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल बनकर उभरा. उसकी साथी कांग्रेस ने 16 सीटें बरकरार रखीं. BJP 21 सीटों पर जीती. JMM ने सत्तारूढ़ गठबंधन को जीत दिलाई, क्योंकि उनकी पार्टी ने पिछले चुनावों के मुकाबले 4% ज्यादा वोट हासिल किया, जबकि बाकी दलों का वोट प्रतिशत या तो गिर गया या स्थिर रहारहा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड में ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार’ (अपना शासन अपनी सरकार) का इतिहास गढ़ने जा रहे हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के लोगों ने शायद पहली बार ऐसा चुनाव देखा होगा. लोकतंत्र की परीक्षा हमने सफलतापूर्वक पास की.उन्होंने जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर आभार भी जताया. सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लोगों ने बहुत उत्साह से मनाया. इसमें महिलाओं और नौजवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी लोगों के प्रति आभार जताया.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई एमएल गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है.