Hemant Soren Cabinet Expansion :
झारखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल का गठन 5 दिसंबर को हो सकता है। झामुमो-कांग्रेस-राजद के बीच फार्मूला तय हो गया है। जानकारी के अनुसार इसी दिन दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह भी होने की उम्मीद है। दरअसल, कांग्रेस की वजह से मंत्रीमंडल के गठन में देरी होने की बात शुरू से ही सामने आ रही थी।
कांग्रेस कोटे से चार विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को तिथि तय करने को कहा गया है। तिथि तय होने के बाद कांग्रेस मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची सौंप देगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि किसी सीनियर विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया तो उसे विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है।
जेएमएम के 6 विधायकों का मंत्री बनना तय, सातवें को भी मौका संभव
राजनीतिक जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन कैबिनेट में इस बार जेएमएम से छह विधायकों का मंत्री बनना तय है। वहीं इस बार जेएमएम कोटे से सातवें विधायक को भी मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। जेएमएम से जिन विधायकों के मंत्री बनने की चर्चा है, उसमें मथुरा प्रसाद महतो, दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, लुईस मरांडी, अनंत प्रताप देव, समीर मोहंती और हफीजुल हसन शामिल हैं।
कांग्रेस के कई अनुभवी और युवा नेता रेस में
कांग्रेस कोटे से मंत्री की दौर में रामेश्वर उरांव, इरफान अंसरी, दीपिका पांडे सिंह, कुमार जयमंगल, प्रदीप यादव, श्वेता सिंह, नमन विक्सल कोंगाडी और शिल्पी नेहा तिर्की का नाम प्रमुख रूप से आ रहा है। इनमें से चार विधायक मंत्री बन सकते हैं। हालांकि कांग्रेस में अनूप सिंह या ममता देवी, दीपिका पांडेय और इरफान अंसारी रेस में आगे हैं।
आरजेडी से सुरेश पासवान के नाम की चर्चा
आरजेडी की ओर से भी इस बार देवघर के विधायक सुरेश पासवान को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सुरेश पासवान को पार्टी की ओर से विधायक दल का नेता भी बनाया गया है। हालांकि पार्टी के दूसरे विधायक गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव भी मंत्री पद हासिल करने की कोशिश में हैं।